यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मनोवैज्ञानिक इलाज के लिए मालिबू पहुंची अमांडा बाइन्स

मनोवैज्ञानिक इलाज के लिए मालिबू पहुंची अमांडा बाइन्स

अमांडा बाइन्स का फाइल चित्र

खास बातें

  • मालिबू स्थित पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में चर्चित हस्तियों का उपचार किया जाता रहा है और अब अमांडा बाइन्स के गंभीर मानसिक रोग का इलाज यहां चल रहा है।
लॉस एंजिलिस:

हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइन्स ने लॉस एंजिलिस के अस्पताल यूसीएलए मेडिकल सेंटर (UCLA Medical Center) से डिस्चार्ज हो गई हैं, और अब ख़बर है कि वह मालिबू स्थित पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में अपने मनोरोग का इलाज करा रही हैं।

वेबसाइट टीएमज़ेड.कॉम के मुताबिक, 'द कैन्यन' में चर्चित हस्तियों का उपचार किया जाता रहा है और अमांडा बाइन्स के गंभीर मानसिक रोग का इलाज यहां चल रहा है। एक सूत्र ने कहा, "अमांडा इस पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लगभग तीन सप्ताह पहले आई हैं... वह लोगों से काफी कम मिल रही हैं और अपनी जगह से कभी-कभी बाहर जाती हैं..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने वकील तमार आरमिनाक के जरिये रिक और लिन बाइन्स ने टीएमज़ेड.कॉम को जानकारी दी कि अमान्डा बाइन्स को पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लाने का फैसला यूसीएलए मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की सलाह से लिया गया, जो अमान्डा का मनोवैज्ञानिक इलाज कर रहे थे।