यह ख़बर 23 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कसाब को फांसी पीड़ितों के लिए राहत : अमिताभ

खास बातें

  • बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन मानते हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिया जाना 26/11 के पीड़ितों के लिए राहत है।
मुंबई:

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन मानते हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिया जाना 26/11 के पीड़ितों के लिए राहत है।

70 वर्षीय अमिताभ ने कहा, उन्होंने कहा कि देश का कानून अभी जिंदा है। और दुख की बात यह है कि इस घटना में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी और कहीं न कहीं यह उनके लिए एक राहत है, खासकर पुलिस अधिकारियों के लिए।

ऑस्ट्रेलिया के ओजेड महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा, उन्होंने देश के लिए बड़ी कुर्बानी दी और मुझे लगता है कि यह हम सबके लिए बड़ी राहत की बात है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कसाब को पुणे के यरवदा जेल में मुम्बई हमले की चौथी सालगिरह के पांच दिन पहले बुधवार को फांसी दे दी गई थी । इस घटना में 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।