विदेशियों के भारत को बलात्कारों की भूमि कहने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं अमिताभ बच्चन

विदेशियों के भारत को बलात्कारों की भूमि कहने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत को पहली दुनिया का राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करें देशवासी
  • देश का हर हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित होना चाहिए
  • फिल्म 'पिंक' का विषय कई वर्षों से चर्चा के केंद्र में
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जब वह विदेश जाते हैं और वहां लोग भारत को बलात्कारों की भूमि कहते हैं तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. अमिताभ ने अपनी नई फिल्म ‘‘पिंक’’ में एक वकील की भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि भारतीयों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि देश को पहली दुनिया का राष्ट्र बनाया जा सके.

अमिताभ ने फिल्म को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब आप विदेश जाते हैं और लोग कहते हैं, ‘आप भारत से हैं, जो बलात्कारों की भूमि है’ तो काफी शर्मिंदगी होती है. मैं चाहता हूं कि वह स्थिति दूर हो. मुझे उस समय अच्छा नहीं लगता जब लोग हमें तीसरी दुनिया का देश या विकासशील देश कहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको भारत को पहली दुनिया का देश, एक विकसित देश, बनाने के लिए काम करना चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि देश का हर हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित होना चाहिए. अमिताभ ने कहा, ‘‘मुंबई, दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित है या इसका उलटा, हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए. हम एक देश हैं और हर हिस्से में महिलाएं सुरक्षित होनी चाहिए. अगर कोई घटना दिल्ली में होती है तो पूरे देश को खराब लगता है और वह चिंतित होता है. यह मामला पूरे देश या सार्वभौमिक है.’’

‘पिंक’ के निर्माता सुजीत सरकार हैं जबकि इसका निर्देशन अनिरूद्ध राय चौधरी ने किया है. इसमें तापसी पन्नू, कृति कुलहरी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा ने भी अभिनय किया है. फिल्म के एक प्रमुख दृश्य में तापसी के किरदार से अमिताभ सवाल करते हैं कि वह कुंवारी है या नहीं? अमिताभ का मानना है कि इस फिल्म में जो विषय उठाया गया है, वह कई वर्षों से चर्चा का विषय है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com