शाहरुख-सलमान और आमिर खान को पीछे छोड़ ट्विटर पर छाए अमिताभ बच्चन

दुनियाभर के 2.70 करोड़ लोग मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

शाहरुख-सलमान और आमिर खान को पीछे छोड़ ट्विटर पर छाए अमिताभ बच्चन

खास बातें

  • ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 2.70 करोड़ फॉलोअर्स.
  • नरेंद्र मोदी से पीछे, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स से आगे हैं अमिताभ.
  • फिल्म '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं अमिताभ.
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 2.70 करोड़ पहुंच गई है. अभिनेता ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अमिताभ ने शनिवार रात को ट्वीट किया, "ट्विटर पर 2.70 करोड़ फॉलोअर्स! 2.70 करोड़! मैं वास्तव में खुशकिस्मत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं." 2.70 करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमिताभ बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान को भी पीछे छोड़ दिया है.


इस मामले में 74 वर्षीय अमिताभ बच्चन अन्य बॉलीवुड स्टार्स जैसे शाहरुख खान (2.51 करोड़), सलमान खान (2.3 करोड़), आमिर खान (2.09 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (1.74 करोड़) और दीपिका पादुकोण (1.85 करोड़) से आगे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमिताभ पीछे हैं. मोदी के 3.02 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स हैं.  
बताते चलें कि, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार 3' इसी महीने रिलीज हुई. 12 मई को सिनेमाघरों में उतरी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही. फिलहाल, अमिताभ अपकमिंग फिल्म '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं. '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे. फिल्म में ऋषि कपूर भी होंगे. पिछले दिनों अमिताभ ने फिल्म में अपने लुक की एक तस्वीर साझा की थी. इसके अलावा वे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी बिजी हैं. फिल्म में बिग बी के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फतिमा सना शेख अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com