यह ख़बर 02 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अंजना पद्मनाभन बनीं पहली इंडियन आयडल जूनियर

फाइल फोटो।

खास बातें

  • बेंगलुरू की रहने वाली अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर विजेता बन गईं। पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन खत्म हो गया। यह शो देशभर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था।
मुंबई:

बेंगलुरू की रहने वाली अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर विजेता बन गईं। पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन खत्म हो गया। यह शो देशभर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था।

दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विजेता का पुरस्कार दिया। पहली इंडियन आयडल जूनियर बनी अंजना को 25 लाख रुपये, एक कार, पांच लाख रुपये की एफडी और एक प्रायोजक की तरफ से दो लाख रुपये मिले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंजना ने कहा, ‘हालांकि यहां हम सब एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे लेकिन हम अलग-अलग तरह के लोगों के एक परिवार की तरह रहे और खुशी और उदासी के पल देखे। मैं बहुत खुश हूं।’ देवांजना मित्रा पहली उपविजेता रहीं और अनमोल जसवाल एवं निर्वेश दवे दोनों दूसरे उपविजेता रहे।