अनुष्का शर्मा ने जारी किया फिल्म 'परी' का फर्स्ट लुक.
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीसरी मूवी का पोस्टर रिलीज हो गया है. अनुष्का शर्मा ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, "परी... फर्स्ट लुक." तस्वीर में अनुष्का डरावने लुक में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है. यह फिल्म के डरावने साइड को दर्शाता है. फिल्म के फर्स्ट लुक से साफ है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी.
Pari...First Look @OfficialCSFilms@kriarj@paramspeak#PariFirstLookpic.twitter.com/GvO6YfjIjz
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 13, 2017
फिल्म की शूटिंग आज शुरू होगी. इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करेंगे. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे.
What you seek... @iamsrk@RedChilliesEntpic.twitter.com/I48uQ102Su
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 8, 2017
...is seeking you! @AnushkaSharma@RedChilliesEntpic.twitter.com/8L6N7d5req
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 8, 2017
(इनपुट भाषा से भी)
Advertisement
Advertisement