यह ख़बर 09 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आशा भोंसले को मिलेगा एक और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

फाइल फोटो

मुंबई:

इस साल 11वें दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल में बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।

10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में आशा भोंसले को फिल्म और संगीत जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। आशा भोंसले ने करीब 850 फिल्मों में करीब 12,000 गाने गए हैं और सात दशकों से गायकी की दुनिया में राज किया है।

दुबई फिल्म समारोह में सम्मानित किए जाने से आशा भोंसले खुश हैं और कहती हैं कि दुबई फिल्म फेस्टिवेल में नामांकन मिलने से मैं बहुत खुश हूं। महोत्सव में जाने के लिए उत्साहित हूं। कला को दुनियाभर प्रोमोट करने के लिए दुबई फिल्म समारोह बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल के चेयरमैन अब्दुल जुमा ने कहा है आशा भोसले संगीत की जान हैं। उन्होंने अपनी गायकी से हर तबके के लोगों के दिल को छुआ है। हम खुश हैं उन्हें सम्मानित करके खुश हैं।
 
इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, यश चोपड़ा और सुभाष घई जैसी हस्तियों को इस समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।