बाहुबली प्रभास ने फेसबुक के जरिए अपने दर्शकों को धन्यवाद दिया.
निर्देशक एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म दुनिया भर में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बाहुबली 2 ने 800 करोड़ रुपये की कमाई करते ही आमिर की सबसे सफल फिल्मों 'पीके' और 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया. अभिनेता प्रभास फिल्म 'बाहुबली' को मिली सफलता से अभिभूत हैं और उन्होंने इसके लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी को गले लगाना चाहते हैं. 'बाहुबली' श्रृंखला की फिल्मों से पांच साल से जुड़े प्रभास ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे प्रभास ने अपने फेसबुक पर लिखा, "मेरे सभी प्रशंसकों और मुझ पर प्यार बरसाने वालों को 'बिग हग'. मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में प्यार व्यक्त करने का प्रयास कर सकूं. मैं अभिभूत हूं."
एक नजर प्रभास फेसबुक पोस्ट पर...
प्रभास ने कहा, "'बाहुबली' की यात्रा लंबी थी लेकिन कुछ चीजें मुझे इससे दूर ले गईं, वो थे आप, बहुत सारा प्यार." फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने भी आभार व्यक्त किया है.
इस बीच 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' को हिंदी वितरक फिल्मकार करण सिंह ने रविवार को कहा, "सबसे बड़ा मील का पत्थर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर तक पहुंच चुका है! 'बाहुबली' 1000 करोड़ रुपये."
The biggest milestone has been reached by the biggest blockbuster of Indian cinema!!!! #1000croreBaahubali@ssrajamoulipic.twitter.com/3zjExCl0J9
— Karan Johar (@karanjohar) May 7, 2017
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement