'बाहुबली 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को लेकर चारों तरफ जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हर कोई इस फिल्म के रहस्य को जानना चाहता है. लेकिन जहां भारत में अभी भी इस फिल्म को देखे जाने का लोग इंतजार कर रहे हैं, वहीं यूएई के एक फेशन क्रिटिक ने इस फिल्म का पहला रिव्यू भी दे दिया है. फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ घंटे ही बचे हैं और ऐसे में खुद को यूएई सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले उमेर संधु ने इस फिल्म का पहला रिव्यू देने का दावा किया है. उमेर संधु नाम के इस शख्स ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है और इस फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' बताते हुए इसे 5 स्टार दे दिए हैं. हालांकि उमेर संधु का यह ट्विटर हैंडल वैरिफाइड नहीं है. बता दें कि दुबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां हुई स्क्रीनिंग में खुद बाहुबली यानी एक्टर प्रभास और अनुष्का मौजूद थे.
उमेर संधु फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी ट्वीट करते रहे. उन्होंने इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है. उन्होंने अपने रिव्यू में फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की है और इसके भव्य सेट, वीएफएक्स, साउंड, एडिट समेत हर चीज की तारीफ की है.
First Half of #Baahubali2 Done !!! Totally SPECTUCULAR & Terrific ! No Dull Moment throughout the film ! Hatsoff to #Prabhas ! #UAECensorpic.twitter.com/OQwnOPZLio
— Umair Sandhu (@sandhumerry) April 26, 2017
#Baahubali2 got Standing Ovation at UAE Censor Board ! Proud Moments for India ! Jai Hind ☆☆☆☆☆
— Umair Sandhu (@sandhumerry) April 26, 2017
निर्देशक एसएस राजमौली के साथ पूरी बाहुबली टीम प्रीमियर में भाग लेने के लिए मुम्बई आएगी. एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. वही एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
Advertisement
Advertisement