भारती सिंह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.
'नच बलिए 8' में अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ चुकी स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को भारती ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच के बाद सामने आया है कि भारती के गॉल ब्लैडर में स्टोन है और भारती को अब डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. भारती को अब लिवर सर्जरी की जरूरत है. इस हालत में भी भारती अपने फैन्स को अपनी सेहत की अपडेट देना नहीं भूलीं. भारती ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है. भारती ने अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी दुआओं के लिए सबको धन्यवाद. मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रही हूं.'
Thank you everyone for your wishes. I'm feeling a lot better now.#love#wishes #respect
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
भारती ने कई कॉमेडी शोज़ होस्ट किए हैं, वह 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं और 'बिग बॉस' के कई सीजनों में मेहमान के तौर पर आ चुकी हैं. साल 2012 में भारती को इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था. उनकी आखिरी फिल्म पुल्कित सम्राट और यामी गौतम की 'सनम रे' थी.
Advertisement
Advertisement