आज संजय दत्त 58 साल के हो गए हैं.
बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त आज (29 जुलाई) 58 साल के हो गए हैं और ऐसे में उनके परिवार, दोस्तों से लेकर उनके फैन्स तक उनका जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्मों में चमकने, जेल जाने और इसके बाद एक बार फिर फिल्मों में आने की तैयारी में लगे संजय दत्त 58 साल के हो गए हैं. 5 साल की सजा काटने से 8 महीने पहले रिहा हुए संजय दत्त अब जल्द ही फिल्म 'भूमि' से अपना कमबैक करने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म की टीम ने संजय दत्त के बर्थ डे पर इस फिल्म का दूसरा पोस्टर शेयर किया है. कुछ दिन पहले सामने आए इस फिल्म के पोस्टर में संजय की झलक तो नजर आ रही थी लेकिन उनका पूरा चेहरा नहीं दिख रहा था. लेकिन शनिवार को जारी इस पोस्टर में संजय दत्त मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में संजय दत्त का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा था. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आप भी देखें इस फिल्म का यह नया पोस्टर.
#HappyBirthdaySanjayDutt
— TSeries (@TSeries) July 29, 2017
What better day to release a stunning poster?
Check out this amazing new poster of #Bhoomi starring @duttsanjay! pic.twitter.com/xE3z6UvRFO
New poster of #Bhoomi... Stars Sanjay Dutt... Omung Kumar directs... Produced by Bhushan Kumar and Sandeep Singh... 22 Sept 2017 release. pic.twitter.com/6Ai8yfudz8
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2017
इसी हफ्ते की शुरुआत में इस फिल्म का पहला लुक सामने आया था. पहले लुक में दत्त के मुंह से खून बहता दिख रहा है. इस पोस्टर को देखकर आप फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.
Here it is! The #BhoomiTeaserPoster@duttsanjay@OmungKumar@TSeries@LegendStudios1#BHOOMIpic.twitter.com/kIrpvH7XfX
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) July 24, 2017
फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद 'भूमि' संजय की पहली फिल्म होगी. आखिरी बार वे आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' में नजर आए थे. भूमि' के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने इससे पहले 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार: जब छोटा था तो उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था..
इस फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि 'भूमि' का निर्देशन करना सम्मान की बात है, जिसमें संजय दत्त हैं. उनका कहना है कि अभिनेता जैसा कोई नहीं है. उमंग ने ट्विटर पर 'बाबा इज बैक' शीर्षक के साथ एक तस्वीर साझा की हैं. कुमार ने लिखा, 'उनके जैसा कोई नहीं है. उनके जैसे लोग मुझे पसंद हैं. भूमि में उनका निर्देशन करना सम्मान की बात. बाबा की वापसी.'
VIDEO: 'भूमि' की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुए संजय दत्त
भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय की बेटी की भूमिका में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement