महज 13 साल की उम्र में अपने एक गीत बेबी-बेबी से दुनिया भर में धूम मचा चुके पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया. मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची. श्रीदेवी, बोनी कपूर, आलिया भट्ट, आयान मुखर्जी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा खान, महिमा चौधरी जैसे सितारे कॉन्सर्ट देखने पहुंचे. सभी ने पॉपस्टार को भारत में लाइव देखने का मौका नहीं गंवाया. लेकिन बॉलीवुड का एक जोड़ा इस मामले में थोड़ा अनलकी रहा.
वो स्टेडियम में पहुंचा तो जरूर, लेकिन 5 मिनट बाद ही उन्हें वहां से जाना पड़ा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की.
दोनों बुधवार को घर से निकले तो थे जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को देखने, लेकिन 5 मिनट बाद ही दोनों कॉन्सर्ट छोड़ वापस लौट गए. खबरों के मुताबिक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को बाहर वीआईपी पार्किंग मिलने में दिक्कत हुई और उन्हें पार्किंग के लिए मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद वहां बहुत भीड़ होने और उनके साथ सिक्योरिटी न होने के चलते वे जल्दी निकल गए.
इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरों का इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया.
So what we could not enjoy at the concert... still it's always fun with you my love. Thank you
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
जस्टिन बीबर इस शो के बाद अपना टूर बीच में ही छोड़ कर वापिस जा चुके हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीबर मुंबई में हुए शो के बाद ही अपने प्राइवेट जैट प्लेन से वापिस चले गए. भारत में पहली बार आए जस्टिन बीबर को मुंबई के बाद दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाना था.
Advertisement
Advertisement