यह ख़बर 28 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बॉलीवुड अवार्ड ऑस्कर के स्तर तक नहीं पहुंच सकते : जॉन अब्राहम

खास बातें

  • अभिनेता-निर्मात जॉन अब्राहम का कहना है कि बॉलीवुड अवॉर्ड टीवी शो बनकर रह गए हैं और वे ऑस्कर के स्तर तक नहीं पहुंच सकते। जॉन को बॉलीवुड में दस साल हो चुके हैं।
मुम्बई:

अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि बॉलीवुड अवॉर्ड टीवी शो बनकर रह गए हैं और वे ऑस्कर के स्तर तक नहीं पहुंच सकते। जॉन को बॉलीवुड में दस साल हो चुके हैं।

40 वर्षीय जॉन बुधवार को यहां अपनी फिल्म 'आय मी और मैं' का प्रचार कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि हमारे अवार्ड ऑस्कर के स्तर तक क्यूं नहीं पहुंच सकते। उन्होंने कहा 'हमारे सभी अवॉर्ड शो टीवी शो हैं। कलाकारों को टीआरपी के लिए इन शो में नाचना पड़ता है और अभिनय करना पड़ता है।'

उन्होंने कहा 'हमारा एक भी अवॉर्ड गंभीर अवॉर्ड नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हम कभी निष्पक्ष अवॉर्ड तक पहुंच पाएंगे। जो कलाकार नृत्य करता है उसे पुरस्कार मिल जाता है जो हमेशा से रहा है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जॉन का यह भी कहना है कि इस साल उन्हें इसमें बदलाव दिखा है और अच्छी फिल्मों को पुरस्कार मिले हैं। 'इस साल 'पान सिंह तोमर', 'विकी डोनर', 'ओह माय गॉड', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'कहानी' जैसी फिल्मों को पुरस्कार मिले हैं। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमें निष्पक्ष पुरस्कार शुरू करने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हम परिपक्वता के उस स्तर तक पहुंचे हैं।'