Box Office Collection: टॉयलेटः एक प्रेम कथा ने आठ दिन में कमाए 100 करोड़ रु.

अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का सफर जारी है. टॉयलेट...ने छुआ 100 करोड़ रु. का आंकड़ा

Box Office Collection: टॉयलेटः एक प्रेम कथा ने आठ दिन में कमाए 100 करोड़ रु.

खास बातें

  • इस साल 100 करोड़ करने वाली अक्षय की दूसरी फिल्म है टॉयलेट
  • अक्षय की आने वाली फिल्में हैं पैडमैन और गोल्ड
  • साल में दो से तीन फिल्में लेकर आते हैं अक्षय
नई दिल्ली:

टॉयलेटः एक प्रेम कथा का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का सफर जोर शोर के साथ जारी है. फिल्म ने आठ दिन के अंदर 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 4 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म ने पहले शुक्रवार को 13.10, शनिवार को 17.10, रविवार को 21.25, सोमवार को 12, मंगलवार को 20, बुधवार को 6.5 और गुरुवार को 6.1 करोड़ रु. कमाए थे. इस तरह फिल्म ने आठ दिन के अंदर 100.05 करोड़ रु. कमा लिए हैं.

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: 'पड़ोसन' से शादी की बात क्‍यों कर रहे हैं सलमान खान

इस साल 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने वाली यह अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है. इससे पहले जॉली एलएलबी-2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. कमाए थे. टॉयलेटः एक प्रेम कथा का बजट 22 करोड़ रु. बताया जाता है. अगर सूत्रों की मानें तो लागत निकलने के बाद होने वाली कमाई में अक्षय कुमार 80 फीसदी मिलेगी. वैसे भी पिछले कुछ समय से अक्षय संदेश और मनोरंजन का मिक्सचर परोस रहे हैं. उन्हें इसका बॉक्स ऑफिस पर भरपूर फायदा भी मिल रहा है. अब उनकी वाली फिल्मों में पैडमैन और गोल्ड प्रमुख हैं. यानी अक्षय कुमार आने वाले दिनों में भी संदेश कुमार के अंदाज में नजर आएंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com