यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चैरिटी के लिए अंडरगारमेंट दान किए कारमैन इलेक्ट्रा ने...

चैरिटी के लिए अंडरगारमेंट दान किए कारमैन इलेक्ट्रा ने...

खास बातें

  • 40-वर्षीय पूर्व प्लेबॉय सुन्दरी ने अंडर गारमेंट्स के अलावा अपने ईवनिंग गाउन्स, कोट और जूते दान किए हैं, ताकि कुत्तों के लिए काम करने वाली संस्था 'हाउंड्स ऑफ होप' के लिए धन जुटाया जा सके।
लंदन:

दिलकश मॉडल और अभिनेत्री कारमैन इलेक्ट्रा ने अपने अंतःवस्त्रों (अंडर गारमेंट्स) सहित कई पोशाकें चैरिटी के लिए दान कर दी हैं।

डेली स्टार ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 40-वर्षीय पूर्व प्लेबॉय सुन्दरी ने अंडर गारमेंट्स के अलावा अपने ईवनिंग गाउन्स, कोट और जूते 'क्लोज़ेट्स फॉर कॉज़ेज़' नामक संगठन को दान कर दिए हैं, ताकि इन कपड़ों को नीलाम कर लॉस एंजिलिस (कैलिफोर्निया, अमेरिका) में कुत्तों के लिए काम करने वाली संस्था 'हाउंड्स ऑफ होप' के लिए धन जुटाया जा सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'हाउंड्स ऑफ होप' के निदेशक शेली मैक ने कहा है कि निर्दोष जानवरों की जान बचाने की खातिर कारमैन इलेक्ट्रा द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हम लोग काफी आभारी हैं।