यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेंसर बोर्ड ने दिया 'मर्डर-3' को यू-ए प्रमाण पत्र

खास बातें

  • 'मर्डर' शृंखला की तीसरी फिल्म 'मर्डर-3' को 'यू-ए' प्रमाण पत्र मिल गया है। फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट ने इस फिल्म में बोल्ड सीन से ज्यादा कहानी पर जोर दिया है।
मुंबई:

'मर्डर' शृंखला की तीसरी फिल्म 'मर्डर-3' को 'यू-ए' प्रमाण पत्र मिल गया है। फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट ने इस फिल्म में बोल्ड सीन से ज्यादा कहानी पर जोर दिया है।

2004 में आई 'मर्डर' में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने भूमिका निभाई थी। इसके बाद 'मर्डर-2' में इमरान का साथ दिया था जैकलीन फर्नांडीज ने। 'मर्डर' और 'मर्डर-2' को कामुक दृश्यों की वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा 'ए' सेर्टिफिकेट जारी किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विशेष भट्ट ने बताया, मुझे लगता है कि बोल्ड विषय का मतलब सिर्फ कामुक दृश्य ही नहीं है। बोल्ड विषय का मतलब उसकी नाटकीयता और उसकी विषय वस्तु को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष फिल्म में हम जो बना रहे हैं, उस पर हम शर्मिंदा नहीं हैं।