एनिमेशन फिल्म 'एंग्री बर्ड्स' को सेंसर ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट

एनिमेशन फिल्म 'एंग्री बर्ड्स' को सेंसर ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुंबई:

बच्चों में लोकप्रिय एनिमेशन कार्टून 'एंग्री बर्ड्स' पर बनी हॉलीवुड फिल्म को सेंसर ने  यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। कुछ समय पहले डिज्नी की जंगल बुक को भी सेंसर ने फिल्म का यू/ए सर्टिफिकेट दिया था। दिलचस्प बात यह है कि 'एंग्री बर्ड्स' पूरी तरह से एनिमेशन फिल्म है, लेकिन सेंसर के मुताबिक फिल्म के सीन और डायलॉग को ध्यान में रखते हुए यू सर्टिफिकेट से नहीं नवाजा जा सकता है।

6 हफ्तों में 179 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की जंगल बुक
6 हफ्ते पहले रिलीज हुई 'जंगल बुक' को भी सेंसर ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया था, जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि फिल्म को इससे कुछ फरक नहीं पढ़ा और फिल्म ने 6 हफ्तों में 179  करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है और करीब बीस साल पहले रिलीज हुई टाइटैनिक के बाद यह भारत की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 'एंग्री बर्ड्स' के डिस्ट्रिबुटर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यू/ए सर्टिफिकेट से फिल्म की कलेक्शन को कोई असर नहीं पड़ेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com