फिल्म 'चेहरे' से दिखेगा ख़ामोश और ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर

फिल्म 'चेहरे' से दिखेगा ख़ामोश और ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर

फिल्म 'चेहरे' का पोस्टर

मुंबई:

फिल्म 'चेहरे' में हिंदी फिल्मों का वो चेहरा दिखेगा जब यह सिनेमा बोलता नहीं था और इनकी तस्वीरें  ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं। यही नहीं, फिल्म 'चेहरे' में परदे के रंगीन होने तक का सफर भी दिखाया जाएगा, यानी फिल्म 30, 40 और 50 के दशक को कवर करेगी।

रोहित कौशिक द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, हृषिता भट्ट और गुलशन ग्रोवर नज़र आएंगे। पुराने दौर को दिखाने के लिए 'चेहरे' का काफ़ी हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मनीषा कोइराला ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर क्योंकि इसमें मेरा किरदार सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।' वहीं हृषिता भट्ट ने कहा कि ये फिल्म 'उस दौर को बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से दिखा रही है।'