Fat To Fit: 10-20 किलो नहीं, कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य ने घटाया 85 किलो वजन

गणेश ने कहा, 'यह मेरे लिए कठिन था. मैं पिछले डेढ़ साल से अपने शरीर पर काम कर रहा था. 2015 में आई अपनी फिल्म 'हे ब्रो' के लिए मैंने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इसके बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया.'

Fat To Fit: 10-20 किलो नहीं, कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य ने घटाया 85 किलो वजन

नई दिल्‍ली:

कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य तो आपको याद ही होंगे, जिन्‍हें अपने डांस के साथ ही अपने वजन के लिए भी जाना जाता था. लेकिन अब गणेश आचार्य ने 10-12 किलो नहीं बल्कि पूरा 85 किलो वजन कम किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गणेश आचार्या की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्‍होंने सभी को चौका दिया है. इन तस्‍वीरों में गणेश पहले से काफी दुबले नजर आ रहे हैं. हाल ही में गणेश आचार्य अपनी मराठी फिल्‍म 'भिकारी' के एक गाने के लॉन्‍च पर नजर आए, जहां सब की निगाह उनके इस नए मेकओवर पर थी. अपने वजन घटाने के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए कठिन था. मैं पिछले डेढ़ साल से अपने शरीर पर काम कर रहा था. 2015 में आई अपनी फिल्म 'हे ब्रो' के लिए मैंने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इसके बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया. अब वही वजन कम कर रहा हूं.'

2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के गाने 'हवन करेंगे' को कोरियोग्राफ करने के लिए गणेश आचार्य को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. गणेश आचार्य का कहना है कि यह एक सोच थी कि मुझे बस यह करना है. लोगों ने गणेश आचार्य को मोटा ही देखा है. इसी वजह से मैं इस इमेज को बदलना चाहता था. मैंने अभी तक लगभग 85 किलो वजन कर लिया है. गणेश आचार्य अपने इस नए ट्रांसफॉर्मेशन से काफी खुश हैं.
 


 

 

गणेश ने अपने इंटरव्‍यू में कहा है, 'जब मेरा वजन इतना ज्यादा था तब भी मैं डांस करता था, लेकिन तब और अब में फर्क इतना है कि अब डांस करने की मेरी एनर्जी लगभग दुगनी हो गई है. बता दें कि गणेश अपने इस वजन घटाने की यात्रा को लोगों से साझा करना चाहते हैं और जल्‍द ही इसके लिए एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर करने वाले हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म 'भिकारी' से गणेश आचार्य निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com