क्या राजनीति में उतरेंगे रजनीकांत? जानिए इस सवाल पर क्या बोले उनके दामाद धनुष...

अभिनेता धनुष अपने ससुर और तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के सवालों से बचते नजर आए.

क्या राजनीति में उतरेंगे रजनीकांत? जानिए इस सवाल पर क्या बोले उनके दामाद धनुष...

खास बातें

  • रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के सवालों से बचते दिखे धनुष
  • आमंत्रण में लिखा है राजनीति से संबंधित सवाल न पूछे : धनुष
  • तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' में काजोल के साथ दिखेंगे धनुष
नई दिल्ली:

रजनीकांत ने पिछले महीने संकेत दिये थे कि वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं. रजनीकांत ने कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन अगर यही ईश्वर की मर्जी होगी, तो मैं कल राजनीति में आ जाउंगा. रजनीकांत के दामाद और साउथ सुपरस्टार धनुष ने रविवार को अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया. लॉन्चिंग के दौरान धनुष से जब पूछा गया कि क्या रजनीकांत को राजनीति में आना चाहिए तो उन्होंने कहा, 'आपने ट्रेलर लॉन्च का आमंत्रण देखा होगा, उसमें लिखा है कि राजनीति से संबंधित सवाल न पूछे.'

एक अन्य सवाल में धनुष से जब पूछा गया कि अभिनेताओं को राजनीति में आना चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, 'क्या आपका इस पर कोई विचार है कि उन्हें क्यों नहीं आना चाहिए? इसलिए मेरी अपनी राय है, आप अपनी पर कायम रहें और मैं अपनी पर कायम रहूंगा.'

ट्रेलर लॉन्च पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या भी मौजूद थी, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की अभिनेत्री काजोल भी अहम रोल में दिखाई देंगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com