पाकिस्तान में दिलीप कुमार का पैतृक घर बनेगा संग्रहालय

दिलीप कुमार की फाइल तस्वीर

पेशावर:

पाकिस्तान में खबर पख्तूनखवा प्रांत की सरकार ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घर की मरम्मत कराई जाएगी और उसे संग्रहालय तथा राष्ट्रीय धरोहर स्थल बनाया जाएगा।

म्यूजियम पेशावर के निदेशक बख्त मुहम्मद ने कहा कि पहले चरण में उनके क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत कराई जाएगी। उसके बाद घर को संरक्षित रख कर उसे संग्रहालय का रूप दिया जाएगा ताकि यह राष्ट्रीय धरोहर बन सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों देशों में लोकप्रिय दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था। पाकिस्तान में लंबे समय से उनके पैतृक घर की मरम्मत कराए जाने की मांग होती रही है।