नच बलिये में हिस्सा ले रही है दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया की जोड़ी.
टीवी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ नच बलिये 8 में हिस्सा ले रही हैं. इस कपल डांस रियालिटी शो के प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर दिव्यंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके और विवेक के अलावा अभिनेत्री सनाया ईरानी और उनके अभिनेता पति मोहित सहगल, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके मंगेतर हर्ष, अभिनेत्री दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम, आश्का गोरड़िया और उनके मंगेतर ब्रेंट गोबल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. सेल्फी शेयर करते हुए दिव्यंका ने लिखा, "अपने सिंपल बेस्ट अंदाज में सितारे... टीम नच रॉक्स." स्टार प्लस के ये हैं मोहब्बतें के सह-कलाकार दिव्यंका और विवेक की पिछले साल 8 जुलाई को भोपाल में शादी हुई थी.
पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी मोनालीसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी नच बलिये 8 में हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि सेल्फी में वे शामिल नहीं हैं.
#Stars at their #SimplestBest... #TeamNach rocks!
A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on
इस बीच कहा जा रहा है कि अभिनेता रणबीर कपूर नच बलिये 8 के पहले एपिसोड को होस्ट करेंगे, होस्टिंग के साथ वह अपनी आगामी फिल्म जग्गा जासूस का प्रचार भी कर सकते हैं जो 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है. शो के पहले एपिसोड का प्रसारण एक अप्रैल को होगा. फिल्ममेकर मोहित सूरी, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शो को जज करेंगे, वहीं अभिनेता करण टैकर शो को होस्ट करेंगे.
Advertisement
Advertisement