यह ख़बर 17 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी लड़के ज़्यादा बेसब्र होते हैं : एम्मा

अमेरिकी लड़के ज़्यादा बेसब्र होते हैं : एम्मा

खास बातें

  • हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन का कहना है कि लड़कियों से दोस्ती के मामलों में ब्रिटिश लड़कों के मुकाबले अमेरिकी पुरुष ज़्यादा बेसब्र होते हैं, और उनकी हरकतें देखकर वह सदमे में हैं...
लंदन:

दुनिया की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फिल्म शृंखलाओं में से एक 'हैरी पॉटर' में नायक की अभिन्न मित्र हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन का कहना है कि लड़कियों से दोस्ती के मामलों में ब्रिटिश लड़कों के मुकाबले अमेरिकी पुरुष ज़्यादा बेसब्र होते हैं, और उनकी हरकतों को देखकर वह अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई हैं...

22-वर्षीय एम्मा वॉटसन के अनुसार, जब उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया तो उन्हें यह देखकर काफी हैरत हुई कि कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें डेट पर जाने की ऑफर मिल गई... एम्मा ने 'डेली स्टार' को बताया, "ब्रिटिश लड़के सभ्य होते हैं... वे सलीके से कपड़े पहनते हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं... और इसके साथ-साथ वे बहुत संयम भी रखते हैं..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एम्मा वॉटसन कहती हैं कि कुछ ही दिनों में डेट का प्रस्ताव दे दिया जाना उन्हें सांस्कृतिक सदमे जैसा लगा है...