फिल्मों में 'किसिंग सीन' अब कौतूहल पैदा नहीं करते : इमरान हाशमी

मुंबई:

‘सीरियल किसर’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि आजकल हर दूसरी फिल्म में अंतरंग दृश्य होने के कारण पर्दे पर दिखने वाले चुंबन दृश्य अब खास नहीं रहे।

उन्होंने मुंबई में कहा, ‘इसने काफी समय पहले अपना महत्व खो दिया था। मुझे नहीं लगता कि जब मैंने ऐसा (चुंबन दृश्य) करना शुरू किया, तब इससे कौतूहल पैदा होता था, लेकिन मैंने साफ तौर पर ऐसा किया। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन मेरे आसपास के लोग मुझसे ज्यादा रुढ़िवादी थे।’

35 साल के अभिनेता आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का हिस्सा बनकर खुश हैं और उनका कहना है कि वह अब से और भावनात्मक भूमिकाएं करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मेरे पास परिपक्व फिल्मों की पेशकश आती है तो मैं पसंद को लेकर मन की सुनता हूं। मैं और भावनात्मक किरदार निभाना चाहता हूं। इस फिल्म की कुछ बातों ने मेरे दिल को छू लिया और मैं अपनी भावनाओं को जगाने वाली इस तरह की और फिल्में करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि फिल्म उद्योग ‘हमारी अधूरी कहानी’ के बाद मुझे अलग तरह से देखने लगेगा।’

फिल्म में इमरान के साथ विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। इमरान ने कहा कि लोग ‘डर्टी पिक्चर’ में साथ दिखने के बाद उन्हें और विद्या को दोबारा पर्दे पर रोमांटिक भूमिकाओं में देखना चाहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘मिलन लुथरिया (‘डर्टी पिक्चर’ के निर्देशक) ने भी हमसे कहा था कि हमारी पर्दे पर केमेस्ट्री में कुछ है और हमें एक बेहद रोमांटिक फिल्म करनी चाहिए।’