मणिरत्नम को सबसे रचनात्मक निर्देशक मानती हैं फराह खान

मणिरत्नम को सबसे रचनात्मक निर्देशक मानती हैं फराह खान

फराह खान (फाइल फोटो)

मुंबई:

कई दिग्गज फिल्म निर्देशकों के गानों का नृत्य निर्देशन कर चुकी फराह खान मणिरत्नम को सबसे रचनात्मक निर्देशक मानती हैं. फराह ने बताया, 'मैंने जिस सबसे ज्यादा रचनात्मक निर्देशक के साथ काम किया है, वह मणिरत्नम हैं. मैंने सबसे बढ़िया काम फिल्म 'दिल से' और 'अलाइपायुथे' में किया है.'

उन्होंने ने कहा, 'वह सच में गानों के लिए कुछ अलग ढ़ूंढ़ लेते हैं. कभी-कभी यह फिल्म के साथ नहीं जंचता लेकिन जब आप इसे एक गाने के तौर पर देखते हैं तो प्यार करने लगते हैं.' 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुकी फराह के अनुसार वह कोरियोग्राफर संयोगवश बन गईं.

उनके अनुसार, वह निर्देशक मंसूर अली खान के साथ फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में चौथी सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर रही थी. उस समय कोरियोग्राफी सिर्फ एक विकल्प के तौर पर नहीं था. आमिर खान अभिनीत 'जो जीता वही सिकंदर' में फराह खान ने प्रसिद्ध गाने 'पहला नशा' को कोरियोग्राफ किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com