यह ख़बर 02 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बिल्कुल एवरेज है 'विल यू मैरी मी'...

खास बातें

  • खुलकर एडल्ट डायलॉग्स बोले गए हैं, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म ऊबाऊ हो जाती है... घिसे-पिटे मसाले - दुश्मनी में बदलती दोस्ती, और एक-दूसरे को बचाते दोस्त - फिल्म में आ जाते हैं...
मुंबई:

एक लड़की का दिल जीतने के लिए दो जिगरी दोस्तों के बीच कॉम्पिटिशन पर कई कॉमेडी फिल्में बनी हैं, और इसी फेहरिस्त में जुड़ गई है - 'विल यू मैरी मी'...

राजीव खंडेलवाल बने हैं राजवीर, जो अय्याशी के लिए हमेशा तैयार है, पर शादी के लिए कभी नहीं... और दूसरी ओर श्रेयस तलपदे, यानि आरव सीधे शादी करना चाहते हैं, लेकिन स्नेहा, यानि मुग्धा गोडसे का खुला मिजाज़ दोनों को कन्फ्यूज़ कर देता है...

स्नेहा को इम्प्रेस करने के लिए अय्याश राजवीर भोला-भाला लड़का होने का ढोंग करता है, और आरव चालू और तेज़तर्रार लड़का होने का नाटक... लड़ते-झगड़ते राजीव और श्रेयस की कॉमेडी रंग लाने लगती है...

राजीव ने खुलकर एडल्ट डायलॉग्स बोले हैं, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म ऊबाऊ हो जाती है, जब गुटखा किंग का पैसा लौटाकर जान बचाने के लिए राजवीर सट्टा खेलने का चलताऊ फॉर्मूला अपनाता है... फिर आ जाते हैं, वही घिसे-पिटे मसाले - दुश्मनी में बदलती दोस्ती, एक-दूसरे को बचाने के लिए जान लड़ाते दोस्त... मुग्धा गोडसे का किरदार बहुत कन्फ्यूज़्ड और अजीबोगरीब है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, डायरेक्टर आदित्य दत्ता की 'विल यू मैरी मी' एवरेज है, और इसके लिए हमारी रेटिंग है - 2.5 स्टार...