यह ख़बर 22 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेरी मेरी कहानी : अच्छी एक्टिंग, स्क्रिप्ट बेकार...

खास बातें

  • समझ में नही आता कि 'फना' और 'हम तुम' जैसी फिल्में बना चुके राइटर-डायरेक्टर कुणाल कोहली इस फिल्म में कहना क्या चाहते हैं...
मुंबई:

फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' तीन अलग-अलग ज़माने में प्रेमियों के मिलने और बिछुड़ने पर आधारित है... तीनों दौर के प्रेमी शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ही हैं, लेकिन फिर भी यह पूर्वजन्म की कहानी नहीं है...

वर्ष 2012 में कृष और राधा इंग्लैण्ड में मिलते हैं, लेकिन इससे पहले कि इनका प्यार परवान चढ़े, कृष की गर्लफ्रेन्ड इनकी लव स्टोरी पर पानी फेर देती है... '60 के दौर में फिल्म हीरोइन रुखसार को संगीतकार गोविन्द से प्यार हो जाता है, लेकिन एक गलतफहमी इन्हें अलग कर देती है... वर्ष 1910 में में दिलफेंक जावेद, एक क्रांतिकारी की बेटी आराधना को चाहने लगता है, लेकिन आराधना की शादी कहीं और हो जाती है... आखिरकार, जैसा बॉलीवुड फिल्मों में आमतौर पर होता है, तीनों दौर के प्रेमी अंत में एक-दूसरे से मिल जाते हैं...

प्रियंका ने एक्टिंग अच्छी की है, लेकिन अगर स्क्रिप्ट उठने को तैयार ही न हो, तो फिल्म को गोता लगाने से कोई नहीं रोक सकता... कुछ ही लम्हे दिल को छूते हैं और कुछ ही मुस्कुराने का मौका देते हैं... लेकिन बेशक साज़िद-वाज़िद का म्यूज़िक बहुत अच्छा है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समझ में नही आता कि 'फना' और 'हम तुम' जैसी फिल्में बना चुके राइटर-डायरेक्टर कुणाल कोहली इस फिल्म में कहना क्या चाहते हैं... उनकी इस फिल्म की स्टोरी में आखिर तीन दौर ही तो बदले हैं, वर्ना नया क्या है... फिल्म के लिए हमारी रेटिंग है 2 स्टार...