फिल्म रिव्यू : xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज, जरूरत से ज्यादा एक्शन

फिल्म रिव्यू : xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज, जरूरत से ज्यादा एक्शन

xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज में दीपिका पादुकोण और विन डीजल

खास बातें

  • फिल्म का मजा आता है 3 डी में देखने में
  • फिल्म में अहम किरदार में हैं दीपिका पादुकोण
  • फिल्म के लिए रेटिंग 3 स्टार
मुंबई:

जैसा की हम सभी जानते हैं की फिल्म  xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज तीसरा भाग है xxx का जिससे बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में डेब्यूट किया है. फिल्म में विन डीजल केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं. xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज में विन डीजल एक टीम बनाकर पैंडोरा बॉक्स को उन लोगों से छुड़ाने जाते हैं जो इस बॉक्स को सीआईए से छीनकर फिलीपींस ले गए हैं. पेंडोरा बॉक्स एक ऐसा उपकरण है जो दुनिया के सभी मिलिट्री सेटेलाइट को कंट्रोल करता है. इस उपकरण को आतंकवादी घटना के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जो खतरनाक साबित हो सकता है.

डीजे कारुसो निर्देशित  xXx, रिटर्न ऑफ जेंडर केज 3 डी में भी बनाई गई है और इसका मजा आता है 3 डी में देखने में. एक्शन जबरदस्त है. गाड़ियों पर और गाड़ियों के साथ दिल दहला देने वाले एक्शन हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. लड़ाकू विमान के अंदर लड़ाई और वहां से कूदने के दृश्य देखने लायक हैं. विन डीजल अपने एक्शन रोल में जबरदस्त लगे हैं. भारत में दीपिका पादुकोण के नाम पर इस फिल्म का प्रचार हो रहा है. मगर हम बता दें कि इस फिल्म के हीरो विन डीजल ही हैं.  बस दीपिका के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि कई किरदारों में एक अहम किरदार सेरेना उंगेर भी है जो फिल्म में अहम है और दीपिका इस रोल में अच्छी लगी हैं.

लेकिन एक बात साफ कह दूं कि अगर इस तरह की एक्शन फिल्में या हॉलीवुड के स्टाइल को आप पसंद करते हैं तभी इस फिल्म को देखने जाएं क्योंकि इसके अलावा और कुछ खास नहीं है फिल्म में. बल्कि मैं तो ये कहूंगा कि एक्शन भी जरूरत से कुछ ज्याद ही है. कई जगह के एक्शन मुझे बे मतलब के लगे. कई बार हम इस तरह की फिल्म भी देख चुके हैं जिसमें हीरो अपनी एक टीम बनाकर किसी मिशन पर जाता है और उसे जीत कर वापस आता है. बस इस फिल्म में भी वैसा ही है. सिर्फ स्क्रीनप्ले बदल गया है. इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com