सरबजीत की जीवनी पर बनेगी फिल्म, काम करने के लिए तुरंत तैयार हुईं ऐश्वर्या

सरबजीत की जीवनी पर बनेगी फिल्म, काम करने के लिए तुरंत तैयार हुईं ऐश्वर्या

फाइल फोटो

मुंबई:

निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में मरने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने तुरंत हां कर दी। उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में इसके लिए हामी भर दी।

स्मिता ठाकरे के जन्मदिन के समारोह में शामिल उमंग कुमार ने कहा, "हमने सीधे तौर पर ऐश्वर्या से संपर्क किया, क्योंकि मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं। मुलाकात के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ 15 मिनट में ही हामी भर दी। उन्होंने खुद को किरदार के रूप में देखा और हां कर दी।"

सरबजीत को पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि वह आखिर तक आरोपों से इंकार करते रहे और कहते रहें कि वह गलती से सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तान की जेल में साल 2013 में उन पर कुछ कैदियों ने हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे और कुछ दिनों बाद उनकी जान चली गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बॉयोपिक को सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से दर्शाया जाएगा। ऐश्वर्या फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जबकि सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म 'मैरीकॉम' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।