गणेश चतुर्थी: 'बप्‍पा' को घर लायीं 'गोपी बहू' तो इस टीवी स्‍टार ने बनाए अपने गणपति

फिल्‍म 'तुम बिन' और कई टीवी सीरियल्‍स में नजर आ चुके एक्‍टर राकेश बापट पिछले कई दिनों से अपने बप्‍पा की मूर्ती बनाने में लगे हुए हैं.

गणेश चतुर्थी: 'बप्‍पा' को घर लायीं 'गोपी बहू' तो इस टीवी स्‍टार ने बनाए अपने गणपति

देवलीना और मंदिरा बेदी अपने गणपति के साथ.

खास बातें

  • टीवी के कई सितारों के घर विराजे गणपति
  • देवलीना, गुरमीत चौधरी, मंदिरा बेदी जैसे सितारे घर लाए गणपति
  • आज गणेश स्‍थापना का पहला दिन
नई दिल्‍ली:

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है, महाराष्‍ट्र में घर-घर में गणपति बप्‍पा विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे भी बैंड बाजे और धूमधाम के साथ अपने घर बप्‍पा को लेकर आए हैं. किसी ने अपने बच्‍चों को रंगो से सजाया है तो इस बार कई सितारों ने गणेश की प्रतिमा को खुद बनाया है. ईको फ्रेंडली प्रतिमाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने का संदेश देते कई सितारे नजर आए हैं. फिल्‍म 'तुम बिन' और कई टीवी सीरियल्‍स में नजर आ चुके एक्‍टर राकेश बापट पिछले कई दिनों से अपने बप्‍पा की मूर्ती बनाने में लगे हुए हैं. तो वहीं सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवलीना 5वीं साल अपने घर गणपति बप्‍पा को लेकर आई हैं.

यह भी पढ़ें: गोदभराई में गुलाबी लहंगे में सजी नजर आईं ईशा देओल

भगवान गणेश के भक्तों को गणेश चतुर्थी के पर्व का बेसब्री से इतंजार है, उनके भक्त इस पर्व को बेहद ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 25 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक मनाया जाएगा. एक्‍टर रोमित्र पाराशर अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ मिलकर बप्‍पा को घर लाए हैं. वहीं हाल ही में दो बच्चियों को गोद लेने वाले एक्‍टर गुरमीत और देबीना भी अपने घर गणेश जी लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: 'Movie Review: पॉवरफुल है मौत का पोस्टमैन 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' | रेटिंगः 3.5
 

 

Wish you all A very happy Ganesh Chaturthi #ganpatibappamorya #5thyear

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on


 

 
 

Aagayein humare Gannu..aala re aaallaa...happy 2017 Ganesh chaturthi to all of you

A post shared by @ratipandey on


 

 

 

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भद्रा महीने में आता है यानि के हर साल यह त्योहार अगस्त या सितंबर के महीने पड़ता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक चलता है, ऐसा माना जाता है विर्सजन के बाद वह अपने माता-पिता देवी पार्वती और भगवान शिव के पास लौट जाते हैं.

VIDEO: बिहार में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं लोग- आमिर खान



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com