यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बड़े पर्दे पर डर का चेहरा बन रही हूं : बिपाशा बसु

खास बातें

  • कई डरावनी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वे बड़े पर्दे पर डर का चेहरा बन गई हैं।
मुंबई:

कई डरावनी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वे बड़े पर्दे पर डर का चेहरा बन गई हैं।

बिपाशा विशेष भट्ट की ‘राज’ और ‘राज-3’, रामगोपाल वर्मा की ‘डरना जरूरी है’, महेश मांजरेकर की ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब वे एक अन्य डरावनी फिल्म ‘आत्मा’ में दिखने की तैयारी में हैं।

बिपाशा ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ डरावनी फिल्मों में काम करने के बाद मैं डर का एक चेहरा बन गई हूं। अगर इस तरह की फिल्मों के लिए मैं चलन तय करने वाली बनती हूं तो मुझे कोई परेशानी नहीं। अगर किसी डरावनी फिल्म की विषय वस्तु और आपका किरदार उसमें अच्छा है तो फिर इसे करने में क्या बुराई है? ‘जिस्म’ की अभिनेत्री बिपाशा का मानना है कि भारत में डरावनी फिल्में अभी अपने शुरुआती दौर में हैं और फिल्मकारों को नए विचार लेकर इसमें आगे आना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिपाशा ने कहा, मुझे लगता है कि भारत में डरावनी फिल्में अपनी शुरुआती अवस्था में हैं। लोगों को डर पैदा करने के लिए नए तरीके आजमाने चाहिए। इस क्षेत्र में काफी मजेदार चीजें खोजी जा सकती हैं। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनने वाली ‘आत्मा’ में बिपाशा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म आगामी 22 मार्च को प्रदर्शित होगी।