इस साल IFFI का उद्घाटन करेंगे अनिल कपूर, शेखर कपूर होंगे जूरी हेड

इस साल IFFI का उद्घाटन करेंगे अनिल कपूर, शेखर कपूर होंगे जूरी हेड

नई दिल्‍ली:

इस साल गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव IFFI के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अनिल कपूर। अनिल कपूर इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे और शेखर कपूर बनेंगे इस साल जूरी के हेड।

20 नवंबर से गोवा में IFFI शुरू होने जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 89 देशों से 187 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। भारतीय पनोरमा से 41 बेहतरीन फिल्मों को इस फिल्मी मेले के लिए चुना गया है और इन सब फिल्मों पर नज़र होगी विख्यात फ़िल्मकार शेखर कपूर की जो इस साल जूरी के हेड बनाये गए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव को सरकार की तरफ़ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल देश में असहनशीलता के खिलाफ कई फ़िल्मकार भी बॉलीवुड की ओर से आवाज़ उठा चुके हैं और राष्ट्रिय पुरुस्कार भी लौटाया है ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है की ये समारोह कितना सफ़ल होगा या इस समारोह पर कितना असर पड़ेगा। इस बारे में बात करते हुए अरुण जेटली ने साफ़ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इस अंतरराष्ट्रीय समारोह को डिस्टर्ब करेगा और ऐसा किसी को करना भी नहीं चाहिए।