इस मामले में शाहरुख, सलमान और आमिर खान से आगे निकल गए अमिताभ बच्चन

इस मामले में शाहरुख, सलमान और आमिर खान से आगे निकल गए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अमिताभ के प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर 2.20 करोड़ हो गई है
  • बिग बी के प्रशंसकों की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर है
  • 16 सितंबर को रिलीज होगी अमिताभ की फिल्म 'पिंक'
मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की संख्या माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 2.20 करोड़ हो गई है. 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक' और 'पिंक' जैसी हिट फिल्में दे चुके 73 वर्षीय अभिनेता प्रशंसकों की संख्या को लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. अभिनेता शाहरुख खान के 2.08 करोड़, सलमान खान के 1.9 करोड़, आमिर खान के 1.83 करोड़, प्रियंका चोपड़ा के 1.48 करोड़, दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों की संख्या 1.56 करोड़ है.

बिग बी के प्रशंसकों की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर है
बिग बी के प्रशंसकों की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर है. वहीं शनिवार रात बिग ने 2.20 करोड़ प्रशंसकों की संख्या होने पर अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर प्रशंसकों की संख्या 2.20 करोड़. सभी को धन्यवाद.' 'वजीर' के अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने निजी और पेशेवर जीवन की बातें प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं.

16 सितंबर को रिलीज होगी अमिताभ की फिल्म 'पिंक'
वर्तमान में वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिंक' की रिलीज के लिए तैयार हैं. 'पिंक' तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक आपराधिक मामले में फंस जाती हैं. इसके निर्माता 'पीकू' व 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शूजित सरकार हैं. अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरियंग अभिनीत यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com