आईटीए पुरस्कार : हर्षाली मल्होत्रा, कबीर खान ने मारी बाजी

आईटीए पुरस्कार : हर्षाली मल्होत्रा, कबीर खान ने मारी बाजी

फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ हर्षाली (फाइल फोटो)

मुंबई:

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को 15वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कबीर को लोकप्रिय निर्देशक और हर्षाली को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के पुरस्कार से नवाजा गया।

रविवार को यहां आयोजित आईटीए पुरस्कार समारोह में कबीर विशेष अतिथि थे। मनीष पॉल, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने समारोह की मेजबानी की।

अभिनेता करन पटेल, राधिका मदान और अनीत हसनंदानी इस समारोह के बड़े विजेता रहे।

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान को भी मनोरंजन जगत में बहुमुखी वयक्तित्व के लिए ट्रॉफी से नवाजा गया।

गायक मीका सिंह को भी इस समारोह में लोकप्रिय गायक के पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं इस समारोह में करनवीर बोहरा, सिद्धार्थ निगम, प्रियांशु जोरा, सोनिया बलानी, गौतम गुलाटी और क्रिस्टल डिसूजा को मंच पर प्रदर्शन देते देखा गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) पुरस्कार समारोह का प्रसारण टेलिविजन चैनल 'कलर्स' पर 18 अक्टूबर को होगा।