
फाइल फोटो : कपिल शर्मा
लोकप्रिय अभिनेता-हास्य कलाकार कपिल शर्मा की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' (केकेपीके) का ट्रेलर 13 अगस्त को जारी होगा।
यह भी पढ़ें
Elli Avram को डांस करने के दौरान पैर में लगी खतरनाक चोट, एक्ट्रेस ने बांधा टेप और बोलीं- क्या- क्या करना पड़ता है... देखें Video
Sardool Sikander के निधन पर इमोशनल हुए Kapil Sharma, शेयर किया अंतिम मुलाकात का Video
Kapil Sharma व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते आए नजर, फैन्स हुए परेशान- देखें Video
कपिल (34) ने यह खुशखबरी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तों। मेरे पास आपके लिए एक खबर है। के.के.पी.के. का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।"
मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान निर्देशित 'किस किसको प्यार करूं' एक पारिवारिक हास्य फिल्म बताई गई है। इसमें अरबाज खान, एली अवराम, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मंडली भी हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
फिल्म रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने उनके फिल्म बैनर वीनस रिकॉर्ड्स एंड टैप्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत अब्बास मस्तान फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाई है। यह 25 सितंबर को रिलीज होनी है।