विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2011

बाइक की सवारी से डरती हूं : करीना

Mumbai:

अभिनेत्री करीना कपूर ने खुलासा किया है कि वह बाइक की सवारी करने से डरती हैं। इसके बाद भी उन्होंने 'कमबख्त इश्क'  में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ और 'एजेंट विनोद' में अभिनेता सैफ अली खान के साथ बाइक सवारी के दृश्य दिए हैं। टॉप गीयर पुरस्कार समारोह में यहां पहुंचीं करीना कहती हैं, "मैं बाइक की सवारी से बहुत डरती हूं लेकिन मैंने अक्षय के साथ 'कमबख्त इश्क' में इस तरह का दृश्य दिया है और मैं तेजी से चलती बाइक पर खड़ी भी हुई हूं। मुझे उनके साथ बहुत मजा आया था।" उन्होंने कहा, "मैंने अपनी आने वाली फिल्म 'एजेंट विनोद' में सैफ से साथ एक बाइक स्टंट दिया है। यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित होगी। यह बहुत रोमांचक और मजेदार था। उम्मीद करती हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे।" इस साल करीना की दो फिल्में सलमान खान के साथ 'बॉडीगार्ड' और शाहरुख खान के साथ 'रा.वन' प्रदर्शित हुईं। साल 2012 में उनकी 'एजेंट विनोद' के अलावा रीमा काट्गी के निर्देशन में बनी 'तलाश' और मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' भी प्रदर्शित होंगी। नए साल में करीना, सैफ के साथ विवाह करने की भी योजना बना रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, बाइक सवारी, डर