न चोली सीन, न ही सविता भाभी का जिक्र, कैटरीना की फिल्म 'बार बार देखो' पर सेंसर बोर्ड की कैंची

न चोली सीन, न ही सविता भाभी का जिक्र, कैटरीना की फिल्म 'बार बार देखो' पर सेंसर बोर्ड की कैंची

फिल्म बार-बार देखो के एक सीन में कैटरीना कैफ

खास बातें

  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तीन सीन हटाने को कहा
  • बोर्ड ने कहा यह सामान्य सर्टिफिकेशन प्रोसेस का हिस्सा
  • 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है 'बार बार देखो'
मुंबई:

अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' में तीन दृश्य हटाने की सलाह देकर सेंसर बोर्ड एक बार फिर से सुखिर्यों में है. खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने चोली वाले एक दृश्य और वयस्क हास्य श्रृंखला 'सविता भाभी' के हवाले से फिल्माए गए एक दृश्य पर आपत्ति व्यक्त की है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने कट लगाने की बोर्ड के सलाह की पुष्टि की, लेकिन कहा कि यह सामान्य प्रमाणन प्रक्रिया का हिस्सा है.

श्रीवास्तव ने बताया, हमने फिल्म 'बार बार देखो' के लिए तीन से चार कट लगाने की सलाह दी थी. हमने क्या कट लगाए हैं और आपत्ति की है, उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं. नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी किरदार निभा रहे हैं और यह 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com