
फिल्म दृश्यम की तस्वीर
अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस फिल्म 'दृश्यम' सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि नेताओं को भी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें
Republic Day Patriotic Films: शहीद भगत सिंह से लेकर मैरी कॉम तक, गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से भरपूर ये फिल्में....
दिल्ली पुलिस ने 'खास शर्तों' के साथ किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी इजाजत, पांच हजार ट्रैक्टर-एक लेन छोड़ने जैसी बातें हैं शामिल..
कृषि कानून के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान में जुटे हजारों लोग, शरद पवार सहित अन्य नेता भी मंच पर आए नजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए फ़िल्म 'दृश्यम' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जिसे देखने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने फिल्म की काफ़ी तारीफ़ की।
अरविन्द केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास भी फ़िल्म 'दृश्यम' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थे। यहां फ़िल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक मेज़बान बने।
फ़िल्म देखने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दृश्यम देखा, ये एक मस्ट वॉच फिल्म है"
Watched "Drishyam". A must watch.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 3, 2015
इधर दृश्यम की तारीफ़े दर्शकों की तरफ़ से भी जारी है और सोमवार तक फ़िल्म ने क़रीब 34 करोड़ की कमाई कर ली है।
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि 'दृश्यम' कमाई और सम्मान दिलाने वाली एक दुर्लभ है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 30.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
अजय ने ट्वीट में लिखा, "मैं 'दृश्यम' को मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत संतुष्ट हूं। यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो आपको कमाई के साथ-साथ एक कलाकार के तौर पर सम्मान भी दिलाती है।"
Very satisfied with the response that Drishyam is getting, one of the rare films that gets you collections as well as respect as an actor.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 3, 2015
निशिकांत कामत निर्देशित 'दृश्यम' जज्बातों और रोमांच से भरी फिल्म है, जो एक स्थानीय केबल ऑपरेटर विजय सल्गाओंकर और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन भी अहम भूमिका में है।