क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में उनकी पत्नी साक्षी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का कहना है कि भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है. बॉलीवुड पर हमेशा से ही भाई-भतीजावाद के आरोप लगते रहे हैं और अक्सर बॉलीवुड परिवारों से बाहर से आए लोगों के स्ट्रगल की कहानी में इसका जिक्र जरूर होता है. हालांकि कियारा को लगता है कि यह भाई-भतीजावाद बॉलीवुड में बाहरी लोगों के रास्ते बंद नहीं करता. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के रिपोर्ट के अनुसार कियारा ने एक बयान में कहा, 'किसी भी इंडस्ट्री में यह आसान नहीं होने जा रहा. भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है. किसी भी क्षेत्र में, संपर्कों के द्वारा काम मिलने में आसानी रहती है. लेकिन मैं महसूस करती हूं कि यहां कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद से अपनी पहचान बनाई है.'
कियारा ने अपने बयान में कहा, 'उदाहरण के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही ले सकते हैं. उन्होंने जो प्राप्त किया है, वह फिल्म कलाकारों के बच्चे नहीं कर पाए. इसलिए, मैं सोचती हूं कि सबकी अपनी यात्रा होती है. जब आप एक कलाकार के बच्चे होते हैं, तब आपकी पहली फिल्म आसान हो जाती है, लेकिन इसके अलावा आपकी पूरी सफलता दर्शकों और उनके द्वारा आपकी स्वीकार्यता पर निर्भर होती है.'
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवानी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
मनोरंजन और फिल्म जगत की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Advertisement
Advertisement