शैरॉन स्टोन, जो साल्डाना व जैक गैलेनहाल जैसी हॉलीवुड हस्तियों के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कहती हैं कि उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पल वे हैं, जिनमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी। अप्रैल में लॉस एंजेलिस में एक चाय पार्टी में मल्लिका ओबामा से मिली थीं। मल्लिका होटल ट्यूलिप स्टार के नव वर्ष के समारोह में प्रस्तुति देंगी। उन्होंने इस प्रस्तुति की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा, "मेरे लिए सबसे यादगार पल वे हैं, जब मुझे एक भारतीय होने पर वास्तव में बहुत ज्यादा गर्व हुआ था, जब मैं राष्ट्रपति ओबामा से मिली तब ऐसा हुआ था। मैंने उन्हें बॉलीवुड के सम्बंध में बताया। हम सभी उन्हें वहां बहुत प्यार करते हैं और मैंने उन्हें यहां आमंत्रित किया है और उन्होंने कहा है कि वह निश्चित रूप से इस आमंत्रण पर विचार करेंगे। उनसे मुलाकात के ये पल मेरे लिए सबसे ज्यादा यादगार हैं।" लास एंजेलिस में मानद नागरिकता मिलने के बाद से मल्लिका ने अपनी करियर सम्बंधी उपलब्धताओं व सहायतार्थ कार्यों के लिए 2009 में वहीं अपना ठिकाना बना लिया था। इस बीच वह भारत आती-जाती रहीं। वह यहां 'थैंक्यू' व 'डबल धमाल' फिल्मों में भी नजर आईं। उन्हें वहां से आने के बाद लास एंजेलिस में रह रहे अपने भाई की याद आ रही है। मल्लिका 2011 में हॉलीवुड फिल्म 'पॉलीटिक्स ऑफ लव' में अभिनय कर चुकी हैं। वह संजय खंडूरी की फिल्म 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की शूटिंग के लिए यहां पहुंची हैं। फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने जैकी चैन की चीनी फिल्म 'द मिथ' में एक भारतीय राजकुमारी की भूमिका निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं