विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 05, 2017

वाराणसी में जारी हुआ फिल्‍म मणिकर्णिका द क़्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्‍टर, कंगना ने लगाई गंगा में डुबकी

Read Time: 3 mins
वाराणसी में जारी हुआ फिल्‍म मणिकर्णिका द क़्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्‍टर, कंगना ने लगाई गंगा में डुबकी
वाराणसी: बनारस में कभी गंगा के घाट पर पली बढ़ी रानी लक्ष्मीबाई गुरुवार की शाम एक बार गंगा की गोद में थी. पर ये लक्ष्मीबाई वीरांगना लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' का किरदार निभा रही कंगना रनौत थी. जो दशश्वमेघ घाट पर शाम की आरती के वक़्त रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक में गंगा के किनारे आईं. वहां उन्होंने पहले गंगा स्तुति की, फिर गंगा पूजन किया, जल और दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और आरती करने के बाद उतर पड़ी गंगा में डुबकी लगाने के लिये. उन्होंने पांच डुबकी लगाई और हर हर गंगे कहते हुए बाहर निकली. उनके इस कदम से पूरा घाट हर हर गंगे और हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा. स्नान के बाद वो गंगा आरती में शामिल हुई.

इसके पहले दशाश्‍वमेघ घाट के बगल के राजेन्द्र प्रसाद घाट पर फ़िल्म के राइटर, डायरेक्टर, स्क्रीन प्ले राइटर, संगीतज्ञ और फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने बारी-बारी लोगों से रूबरू हो कर बताया कि ये फ़िल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. इस फ़िल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने 'बाहुबली', 'बाहुबली द कनक्लूजन' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में लिखी हैं. फ़िल्म के गीत और संवाद प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

नारी शक्ति की भी प्रेरणा है 'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' फ़िल्म. फ़िल्म का संगीत देने वाले शंकर-एहसान-लॉय ने कहा कि अक्सर फिल्में पांच सितारा होटल में अनाउंस की जाती हैं लेकिन ये शायद पहली बार है जब कोई फिल्म गंगा किनारे खड़े होकर अनाउंस की जा रही है. ये अपने आप मे एकदम अलग है.

राजेंद्र प्रसाद घाट पर फ़िल्म का एक 20 फिट का पोस्टर भी रिलीज किया गया. गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कंगना रनौत घर में पूजा करतीं आईं नजर, मंडी लोकसभा सीट से चल रही हैं आगे, सामने आया वीडियो
वाराणसी में जारी हुआ फिल्‍म मणिकर्णिका द क़्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्‍टर, कंगना ने लगाई गंगा में डुबकी
रानू मंडल का फुटपाथ पर गाना गाते हुए वीडियो वायरल, गाया ऐसा गाना लोग बोले- एक और नहीं झेल सकते
Next Article
रानू मंडल का फुटपाथ पर गाना गाते हुए वीडियो वायरल, गाया ऐसा गाना लोग बोले- एक और नहीं झेल सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;