'एम.एस. धोनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन कमाए 21 करोड़

'एम.एस. धोनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन कमाए 21 करोड़

मुंबई:

नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' ने भारत में रिलीज होने के बाद पहले ही दिन 21.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह फिल्म भारत के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. इसे उत्तर प्रदेश में करमुक्त कर दिया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह फिल्म बायोपिक शैली की फिल्मों में भी पहले दिन कमाई के लिहाज से सबसे आगे रही. बॉलीवुड फिल्म व्यापार के समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'धोनी की बायोपिक ने पहले दिन काफी जबरदस्त शुरुआत की.

यह इस साल रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इसने शुक्रवार को 21.30 करोड़ रुपये कमाए.' आदर्श ने यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई अधिक बेहतर हो सकती है.  नीरज निर्देशित फिल्म में धोनी के किरदार में नजर आए सुशांत के अभिनय को काफी सराहा गया है. धोनी चूंकि झारखंड से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए फिल्म को वहां भी करमुक्त कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com