मौनी रॉय इन दिनों टीवी शो 'नागिन 2' में शिवांगी का किरदार निभा रही हैं.
'नागिन' और 'देवों के देव... महादेव' जैसे सीरियलों के जरिए चर्चित हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय की गिनती टेलीविजन की सबसे सफल अभिनेत्रियों में होती है. टीवी पर 'नागिन' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों शिकागो की सैर पर निकली हैं. मौनी अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ शिकागो की अलग-अलग जगहों पर घूम रही हैं. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी की है. फोटो में हमेशा की तरह मौनी बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं.
This cuddling weather, the saved kisses , standing on her rooftop; imaged in my mind etc etc ..
A post shared by mon (@imouniroy) on
Advertisement
Advertisement