National Film Awards: अक्षय कुमार को मिला पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

National Film Awards: अक्षय कुमार को मिला पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

अक्षय कुमार को 'रुस्‍तम' के लिए और सोनम को 'नीरजा' के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार.

खास बातें

  • पत्‍नी ट्विंकल और बेटे के साथ पहुंचे अक्षय कुमार
  • अक्षय कुमार को 'रुस्‍तम' के लिए और 'नीरजा' के लिए लिए सोनम को पुरस्‍कार
  • दिल्‍ली में आयोजित हो रहे हैं नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में 64वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों का वितरण समारोह शुरू हो चुका है. इस मौके पर अपना पहला पुरस्‍कार पाने एक्‍टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. इस मौके पर उनकी पत्‍नी और उनका बेटा भी उनके साथ समारोह में पहुंचा है, तो वहीं एक्‍ट्रेस सोनम कपूर को उनकी फिल्‍म नीरजा के लिए स्‍पेशल मैंशन पुरस्‍कार दिया जाना है. अक्षय कुमार को आज उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्‍कार दिए जाने हैं. एक्‍टर आदिल हुसैन को उनकी फिल्‍म 'मुक्तिभवन' के लिए विशेष पुरस्‍कार. सोनम कपूर को भी मिला पुरस्‍कार.

एक्‍ट्रेस सोनम कपूर की फिल्‍म 'नीरजा' को 'बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म' चुना गया है और इसी फिल्‍म के लिए सोनम कपूर को स्‍पेशल मैंशन पुरस्‍कार दिया जाएगा. यह दोनों ही फिल्‍म 'पेडमैन' में साथ नजर आने वाले हैं. 'दंगल' में नन्‍हीं बबीता का किरदार निभाने वाली कश्‍मीरी एक्‍ट्रेस जायरा वसीम को 'बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस' के लिए चुना गया है. पिछले साल काफी तारीफें बटोरने वाली अमिताभ बच्‍चन, तापसी पन्‍नू अभिनीत फिल्‍म 'पिंक' को सामाजिक विषयों पर सर्वेश्रेष्‍ठ फिल्‍म की श्रेणी में चुना गया है.

 
sonam kapoor

सोनम कपूर को फिल्‍म 'नीरजा' के लिए स्‍पेशल मैंशन पुरस्‍कार दिया जा रहा है.


एक्‍टर आदिल हुसैन को उनकी फिल्‍म 'मुक्ति भवन' के लिए स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है. यह फिल्‍म आज ही रिलीज हुई है. बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म के लिए पुरस्‍कार 'बिसर्जन' को दिया गया है. सर्वेश्रेष्‍ठ कन्‍नड फिल्‍म के लिए 'रिसर्जवेशन' को चुना गया है.

यहां पढ़ें 64वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेताओं की पूरी लिस्‍ट-

स्‍वर्णकमल

सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म : कासव (मराठी)
निर्देशक के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ पहली फिल्‍म : खलीफा (बंगाली)
सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म : साथमनम भवति ( तेलगु)
सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म : धनक (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : राजेश मापुसकर (मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' के लिए)

रजत कमल

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अक्षय कुमार (फिल्म 'रुस्तम' के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : सुरभि लक्ष्मी (मलयालम फिल्म 'मिन्नामिनुंगे' के लिए)
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेता : मनोज जोशी
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री : जायरा वसीम
सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार : मनोहारा
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) : सुंदर अय्यैर
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) : ईमान चक्रवर्ती
सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी : तिरु

सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल) : श्‍याम पुष्‍पकरन
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (प्रेरित) : संजय कृष्‍णा जी पटेल
सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म : 'पिंक'
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन एनवायरन्‍मेंट: द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन
सर्वश्रेष्‍ठ संपादन : रामेश्‍वर एस भगत
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन : 24
बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन : सचिन
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन : बापू पद्मनाभ
सर्वश्रेष्ठ गीतकार : वैरामुथु
सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट : निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय'

क्षेत्रीय पुरस्‍कार

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्‍म : बिसर्जन
सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्‍म : रॉंग साइड राजू
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म : 'नीरजा'
सर्वश्रेष्ठ कन्‍नड़ फिल्‍म : रिजर्वेशन
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्‍म : महेशिंते पराथिकारम
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्‍म : जोकर
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्‍म : दशक्रिया
सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्‍म : पेल्‍ली चोपुलु

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com