ऑक्‍सर 2017: 'ला ला लैंड' नहीं, 'मूनलाइट' बनी साल 2017 की ऑस्‍कर जीतने वाली फिल्‍म

ऑक्‍सर 2017: 'ला ला लैंड' नहीं, 'मूनलाइट' बनी साल 2017 की ऑस्‍कर जीतने वाली फिल्‍म

खास बातें

  • 'मूनलाइट' को मिला बेस्‍ट फिल्‍म का ऑस्‍कर 2017 का पुरस्‍कार
  • 'ला ला लैंड' के लिए ऐमा स्‍टोन को मिला बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवॉर्ड
  • देव पटेल को नहीं मिला उनके पहले नामांकन पर पुरस्‍कार
नई दिल्‍ली:

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए 89वें अकादमी अवॉर्ड्स में इस साल दुनिया के सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने वाली फिल्‍मों को कई श्रेणियों में पुरस्‍कारित किया गया. लेकिन इस बार ऑस्‍कर के मंच पर सर्वेश्रेष्‍ठ फिल्‍म की घोषणा किसी फिल्‍मी सीन से कम नहीं थी. दरअसल शुरुआत में मंच से फिल्‍म 'ला ला लैंड' को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित कर दिया गया जिसके बाद इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर और पूरी कास्‍ट स्‍टेज पर पहुंच गई. उन्‍हें ट्राॅफी भी दे दी गई कि अचानक यह अहसास हुआ कि यहां कुछ गलती हुई है. इसके बाद मंच पर आए प्रेजेंटरों ने कहा कि उनसे बालने में गलती हुई और दरअसल यह पुरस्‍कार फिल्‍म 'मूनलाइट' का है.

इस साल ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में भारतीयों को भारतीय मूल के एक्‍टर देव पटेल से काफी उम्‍मीदें थीं लेकिन वह पहले ऑस्‍कर नोमिनेशन के दौरान यह पुरस्‍कार नहीं जीत सकें. इस साल 'मूनलाइट' को सर्वेश्रेष्‍ठ फिल्‍म का ऑस्‍कर पुरस्‍कार दिया गया, तो वहीं कैसी एफलेक को फिल्‍म 'मेनचेस्‍टर बाय द सी' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला. वहीं अभिनेत्री की बात करें तो इस साल सर्वेश्रेष्‍ठ एक्‍ट्रेस का यह पुरस्‍कार फिल्‍म ला ला लैंड के लिए एमा स्‍टोर  ने जीता.

89वें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में जहां विओला डाविस को उनकी फिल्‍म 'फेंस' के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार मिला तो वहीं देव पटेल को पीछे छोड़ बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर की श्रेणी में महेर्शाला अली बाजी मार गए. इस साल की सबसे ज्‍यादा चर्चित फिल्‍म 'ला ला लैंड' को 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया था. वहीं किसी पुरस्‍कार से पहले ही 20वीं बार बेस्‍ट एक्‍ट्रेस की श्रेणी में नामांकित होकर मेरिल स्‍ट्रीम पहले ही एक इतिहास रच चुकी हैं.

यहां पढ़ें 89वें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स के सभी विजेताओं की जानकारी -

बेस्‍ट फिल्‍म- मूनलाइट
बेस्‍ट एक्‍टर - कैसी एफलेक (मेनचेस्‍टर बाय द सी)  
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस - एमा स्‍टोर (ला ला लैंड)

बेस्‍ट डायरेक्‍टर- ला ला लैंड
 
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस - विओला डाविस (फेंस)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर- महेर्शाला अली (मूनलाइट)

ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले - मेनचेस्‍टर बॉय द सी
अडेटिड स्‍क्रीनप्‍ले - मूनलाइट
ऑरिजनल सॉन्‍ग - सिटी ऑफ स्‍टार्स (ला ला लैंड)
ऑरिजन स्‍कोर - ला ला लैंड
बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी - ला ला लैंड

बेस्‍ट एनिमेटिड फीचर - जूटोपिया
बेस्‍ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्‍म- पिपर
बेस्‍ट विदेशी भाषा की फिल्‍म- द सेल्‍समैन

बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर - एजरा एडलेमैन और कारोलिन वॉटरलॉ
बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट - द जंगल बुक
बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन - ला ला लैंड
बेस्‍ट साउंड एडिटिंग - अराइवल
बेस्‍ट साउंड मिक्सिंग - हैकसॉ रिज
बेस्‍ट मेकअप ऐंड हेयरस्‍टाइल- सुसाइड स्‍क्‍वॉड
बेस्‍ट ड्रेस डिजाइन -  फेंटास्टिक बीस्‍ट और वेयर टू फाइंड देम


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com