89वें ऑस्कर समारोह में अपने भोले अंदाज से सभी का दिल जीतने वाले सनी पवार बुधवार को वापस भारत लौट आए. अमेरिका के लॉस एंजेलिस से भारत लौटे सनी का एयरपोर्ट पर पूरे गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. मंगलवार देर रात भारत वापस आए सनी के साथ उस समय उनके पिता दिलीप पवार भी थे. इस मौके पर सनी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसने ऑस्कर में काफी मजा किया है. सनी ने कहा, ' मैंने ऑस्कर में खूब मजा किया. मैं बहुत खुश हूं और बहुत मजा आया ऑस्कर में जाकर.' 89वें ऑस्कर समारोह में सनी पवार काफी छाये रहे. ऑस्कर के रेड कारपेट पर तो वह छाये ही रहे, साथ ही शो के दौरान भी होस्ट जिमी किमेल ने सनी पवार के साथ प्रसिद्ध 'द लॉयन किंग' मूमेंट भी किया जिसमें जिमी ने सनी को गोद में उठा लिया.
सनी को रिसीव करने कई लोग और मीडिया मुंबई ऐयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां पहुंचे सनी को मिठाई खिलाई गई और उसका तिलक लगा कर स्वागत किया गया.
सनी पवार के दादा ने पीटीआई को बताया कि उनके घर में खराब केबल कनेक्शन की वजह से उनका परिवार उन्हें ऑस्कर में नहीं देख पाया.
Advertisement
Advertisement