दिल्ली जैमर्स के कैप्टन साजिद खान ने बताया, "सलमान खान (Salman Khan) मैं और कुछ दोस्त एक रिश्तेदार की शादी में गए थे, जहां हम पहली बार एक साथ बाराती बनकर पहुंचे थे. वहां हम लोग बारात के साथ सड़क पर डांस कर रहे थे. उस समय वहां बहुत भीड़ जमा हो गई थी, इसलिए माथुर अंकल ने उन्हें हटाने के लिए एक स्टेप करना शुरू कर दिया, जिसमें वो अपनी कलाइयों को मोड़ रहे थे. इसके बाद हमने एक मामाजी को देखा और उनका भी एक स्टेप था, जिसे वो हमेशा अपने बेल्ट के साथ करते थे. सलमान भाई ने तुरंत उनसे कहा, "मामा जी आपका स्टेप तो गया."
52 Gaj ke Daman: रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'जन्नत का टुकड़ा (Jannat Ka Tukda)' में डांस के साथ गायकी की है. इस सॉन्ग रेणुका पंवार और अक्की आर्यन ने गाया है...
Hello Mini 2 Trailer: एमएक्स ओरिजनल सीरीज (MX Original Series) ‘हेलो मिनी 2’ को अप्लॉज एंटरटेनमेंन्ट ने गोल्डी बहल के ‘रोज ऑडियो विजुअल’ के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
'फ्लाइट' (Flight) के मोशन पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक्टर मोहित चड्ढा (Mohit Chadda) प्लेन की बेल्ट पकड़े दिखाई दे रहे हैं. उनका यह लुक काफी खतरनाक है.
सोशल मीडिया यूजर ने श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के काम पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. ऐसे में नव्या नंदा ने ट्रोल को करारा जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नातिन नव्या नंदा (Navya Nanda) को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "नव्या, आप पर मुझे बहुत ही गर्व है. आप ने हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराया है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्मों से दूर होने के बावजूद अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने पंजाब के निकाय चुनावों के नतीजों पर अपने ट्वीट में लिखा है, '#PunjabMunicipalElection2021 जनादेश एकदम साफ है!..'
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के एक्शन सीन को लेकर कहा जा रहा है कि यह सीन बुर्ज खलीफा के टॉप पर रखा गया है. बताया ये भी जा रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी इस सीन का हिस्सा होंगे.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने काम और फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनकी फिल्मों में हमेशा जबरदस्त स्टंट्स और एक्शन सीन देखने को मिलते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसिम रियाज (Asim Riaz) को देखने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो गई. लोग उनके साथ सेल्फी खिंचाने को भी आतुर दिखे. आसिम ने इस दौरान एक शॉप का उद्धाटन भी किया.
बता दें कि फैसले के दौरान कोर्ट ने कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि यौन शौषण अक्सर बंद दरवाजों के पीछे ही होता है. कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया कि यौन शोषण की शिकायतें करने के लिए मैकेनिज्म की कमी है.
Anupamaa: आगामी एपिसोड में, हम देखेंगे कि काव्या वनराज को बताती है कि राखी के कारण उसका जन्मदिन बर्बाद हो गया और वह अपना जन्मदिन अकेले ही मनाना चाहती है.
सोमी अली (Somy Ali) आगे कहती हैं कि मुझे कोई अफसोस नहीं है, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगी कि उस समय मैं बहुत कम उम्र की थी और मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था. मैंने गलत लोगों पर विश्वास किया. मैं जिस शख्स की हर बात मानती थी उस पर तो मुझे विश्वास करना ही नहीं चाहिए था. हां, मुझे अपनी इस यात्रा पर गर्व है. मैं जैसी हूं वैसी पेश आईं और उन बातों के खिलाफ आवाज उठाई जिनसे मैं सहमत नहीं थी.'
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं और अपनी फोटो व वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं.
मलयाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और विंक क्वीन प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान खींचती हुई नजर आती थीं.