फ्लॉप फिल्म देने के बाद लोग आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं : अभिषेक बच्चन

फ्लॉप फिल्म देने के बाद लोग आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं : अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)

खास बातें

  • फ्लॉप फिल्म देना दुनिया की सबसे बुरी फीलिंग है
  • सोशल मीडिया पर हंसी मज़ाक अच्छा लगता है
  • मज़ाक की सीमा लांघा जाना पसंद नहीं
मुंबई:

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके माता-पिता स्टार हैं, अगर आप एक फ्लॉप देते हैं तो फिल्मकार आपके फोन उठाना बंद कर देते हैं - यह कहना है अभिनेता अभिषेक बच्चन का जिनकी पिछली कुछ फिल्में लगातार असफल करार दी जा रही हैं। हालांकि अभिषेक ने अपने करियर में 'गुरु', 'धूम', 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों के लिए तारीफ भी बटोरी है लेकिन दूसरी ओर उनके करियर में कई फिल्में ऐसी भी रहीं जिनके लिए उनकी भरसक आलोचना हुई।

'फर्क नहीं पड़ता आप किसके बच्चे हैं
अभिषेक कहते हैं 'मुझे इंडस्ट्री में 16 साल हो गए हैं और इस बीच मैंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। करियर में ढलान भी आपको काफी कुछ सिखाती है। बिना असफलता के सफलता नहीं मिल सकती। यह आपको ज़मीन से जोड़कर रखती है और आप काफी चीज़ों की सराहना करना सीख जाते हैं।' हालांकि अभिषेक यह भी मानते हैं कि फ्लॉप फिल्म कोई नहीं चाहता लेकिन 'अगर आप फ्लॉप फिल्म करते हैं तो लोग आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं, फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके बच्चे हैं। यह सच है कि फ्लॉप होना दुनिया की सबसे खराब फीलिंग हैं और इंसान के तौर पर यह आपको खत्म कर देता है।'

सोशल मीडिया पर भी अभिषेक सक्रिय हैं और अक्सर उनकी फिल्मों को लेकर ट्रोल्स से उनकी बहस हो जाती है। अभिषेक कहते हैं 'अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आप काफी हद तक उपलब्ध हैं और यह ठीक भी है, काफी हंसी मज़ाक होता है वहां। लेकिन कभी कभार उनको उन्हीं के मज़ाक का शिकार बनाना भी जरूरी हो जाता है। इसमें भी एक मज़ा है।' बच्चन कहते हैं कि जब ट्रोल्स अपनी सीमा लांघ जाते हैं तो वह बात करना बंद कर देते हैं। वह कहते हैं 'जैसे ही लोग मज़ाक से हटकर गाली गलौच पर उतर आते हैं, तो फिर कुछ मज़ेदार नहीं बचता।'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com