अर्जुन तेंदुलकर भी सचिन की तरह क्रिकेट खेलते हैं.
सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' (sachin a A Billion Dreams ) का उनके फैन्स को तो बेसब्री से इंतजार हैं और इसी बीच बुधवार को मुंबई में इस फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म के प्रीमियर पर क्रिकेट और बॉलीवुड की जगत का लगभग हर सुपरस्टार नजर आया. लेकिन क्रिकेट और बॉलीवुड के इन सितारों की चमक भी एक सितारे के पीछे छुप गई और वह थी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर. पापा की फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे सारा और अर्जुन काफी खुश नजर आ रहे थे. फिल्म में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उनके बचपन का किरदार निभाया है.
सारा तेंदुलकर प्रीमियर में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. सारे महमानों के बीच भी पापा सचिन अपनी बेटी का ध्यान रखते हुए नजर आए, तो वहीं मां अंजलि अपने बेटे के कोट को ठीक करते नजर आ रही थीं.
सारा तेंदुलकर ने इस अदांज में एंट्री की.
सारा और अर्जुन दोनों ही इवेंट में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे.
अर्जुन ने ही इस फिल्म में सचिन के बचपन का किरदार किया है.
बुधवार को मुंबई में आयोजित हुए इस फिल्म के भव्य प्रीमियर में सुपरस्टार शाहरख खान, आमिर खान और बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुईं. कान में चल रहे 'कान फिल्म महोत्सव' का हिस्सा बन कर लौटी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म को देखने के लिए बुधवार को पूरी इंडियन क्रिकेट टीम एक साथ यहां पहुंची.
Advertisement
Advertisement