राहुल बोस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिखाई अपनी फिल्म पूर्णा

राहुल बोस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिखाई अपनी फिल्म <i>पूर्णा</i>

राष्ट्रपति ने देखी राहुल बोस की फिल्म पूर्णा.

नई दिल्ली:

फिल्मकार राहुल बोस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए अपनी आगामी फिल्म पूर्णा की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. फिल्म 13 साल की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाली पूर्णा मालावत की बायोपिक है जो राष्ट्रपति को काफी पसंद आई. उन्होंने इस बात की खुशी जताई कि इस फिल्म से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और लड़कियों को अपना सपना पूरा करने का प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने पूर्णा मालावत की भी जमकर तारीफ की कि राष्ट्रपति से अपनी इस फिल्म की तारीफ सुनकर फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है. साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्णा मालावत की भी जमकर तारीफ की.

एक आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली पूर्णा मालावत ने सामाज के खिलाफ जा कर अपना सपना पूरा करने का हौसला दिखाया और अपने दृढ़ निश्चय से अपना सपना पूरा कर उन्होंने समाज को मुंह तोड़ जवाब भी दिया.

अभिनेता राहुल बोस ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इस फिल्म को राहुल बॉस के प्रोडक्शन हाउस राय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के तले प्रोड्यूस किया गया है और अमित पाटनी फिल्म के सह-निर्माता हैं. पूर्णा 31 मार्च 2017 को रिलीज हो रही है.  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com